Feeds:
Posts
Comments

Posts Tagged ‘abhineta’


पुलिसमेन ने देख लिया, आधी रात को एक,
जा रहा था राह में रामू सीधा नेक,
रामू सीधा नेक, सवाल उससे यह पूछा,
आधी रात को तुम कहाँ से आ रहे हो?
इस समय तुम कहाँ जा रहे हो?
रामू बोला तुमको ये बात अड़ी हैं,
मुझको भाषण सुनने के जल्दी हैं|
पुलिसमेन भन्नाया, फिर रामू से बोला,
आधी रात को तुम दारू पीकर आते हो,
पूछने पर पुलिस को ही बहकाते हो|
रामू बोला, साहब आपको क्यों शक होता हैं,
भाषण बीवी का 12 बजे ही शुरू होता हैं|

Read Full Post »


डम डम बजा डमरू प्यारे,
फ़िल्मी स्टार मैदान में पधारे,
दलों में मच गयी खिंच-तान,
तुम तारणहार बनो हमारे|

जिसकी जितनी सेना, उतनी कामयाबी पाओ,
मंझे हुए अभी-नेताओ (अभिनेताओ) से जनता को लुभाओ|
जनता हुई बोर, सुन नेताओ के भाषण,
अभिनेत्रियों के ठुमकों से उनको बहलाओ|

आओ आओ, तुमको हसीं सपने दिखालाऊ,
तोड़ कमर जनता की, मैं फिर बोझ बन जाऊ|
जनता हुई समझदार, हमको झूठा माने,
पर इन सबको तो अपना आदर्श ये माने|

बड़े बड़े दलों ने अपना दांव लगाया,
बड़े बड़े सितारों को अपने दल में बुलाया|
स्टार रुपी भंग से सब मस्त हो जाओ,
देकर हमको वोट, गहरी नींद सो जाओ|

हम सारे है अभिनेता, हमको कुछ नहीं आता,
हम आये है लेकर यहाँ, सच्चे अभिनय का वादा|
अरे दोस्तों, हमे यहाँ तो हिट करवाओ,
पिक्चरें धडा-धड पिट रही, यहाँ तो फिट करवाओ|

सत्ता वाले कर रहे हमसे, फिर सत्ता की आस,
आडवानी सोच रहे, इनसे दूर होगा वनवास|

Read Full Post »